बैंक के पास से एक बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद
बैंक के पास से एक बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद बाइक को दिनदहाड़े चोरों ने चोरी कर लिया है मुंह पर गमछा बांधकर बाइक की हैंडिल लॉक तोड़कर चोरों की सीसीटीवी फुटेज में कैद है
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कस्बा सत्यानगंज में स्थित बड़ौदा बैंक व स्टेट बैंक के पास गली में खड़ी बाइक वाहन नम्बर हीरो स्पेलेण्डर UP63AW955 को दिनदहाड़े चोरों ने चोरी कर लिया है, मुंह पर गमछा बांधकर बाइक को निकालते चोर की सीसीटीवी फुटेज में कैद है,
नगर कस्बा गोला कन्हैया लाल निवासी बैकुंठ अग्रहरि बैंक के सामने बाइक को खड़ा कर बैंक से किसी अन्य कार्य करने गये थे, इसी बीच करीब दोपहर तीन बजे, मुंह पर गमछा बांधकर चंद मिनटों में बाइक चोरी कर लिया है, पीड़ित व्यक्ति ने इधर उधर खोजबीन के बाद नगर स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर दिया। पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद है।