पत्रकार इसरत हुसैन
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निभापुर गांव में स्थित रेलवे लाइन के ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार तड़के निभापुर गांव में स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ट्रेन से कटी हुई देखी गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर छानबीन किया तो उसके जेब से एक आधार कार्ड मिला जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक मुस्लिम धर्म का है और झारखंड का रहने वाला है। पहचान के लिए पुलिस ने लाश को रख दिया है। और परिजनों का पता लगाने में जुट गई है।