पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत, भतीजा घायल

0 44

पत्रकार इशरत हुसैन

शाहगंज (जौनपुर) उसरहटा स्थित मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के समीप शनिवार की दोपहर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौके की मौत हो गई। जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के झकहआं निवासी निजामुद्दीन 70 अपने भतीजे शकील अहमद 60 के साथ शनिवार की दोपहर बाइक से दवा लेने के लिए जौनपुर जा रहे थे कि करीब दो बजे उसरहटा स्थित मिर्जा अनवर बैग इंटर कॉलेज के समीप पिकअप की चपेट में आने से निजामुद्दीन की मौके पर मौत हो गई।

जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए आवश्यक लिखा पढ़ी मे जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.