जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र स्थित बूढ़नपुर कस्बे के मूल निवासी एवं 2003 बैच के पीसीएस अधिकारी/ नगर पालिका गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह 43 वर्ष पुत्र कृपाशंकर सिंह ने बीती रात अपने निज आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। अधिकारी उपरोक्त के निधन पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। खबर यह है कि मृतक दो पुत्रियों के पिता थे। दोनों पुत्रियां बाहर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रही हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की खबर लगते ही पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, भाजपा के नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, जेई विवेक बिंद, एकाउंटेंट सत्यम
राय,उपजिलाधिकारी/ ईओ आलोक कुमार सिंह के पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह कुछ महीनों से उपार्जित अवकाश पर चल रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।