मरहूमा नुरूलैंन बेगम बिन्ते शेख अंसार हुसैंन की मिट्टी 17 अप्रैल को सुबह नौ बजे सदर इमाम बड़े बेगम गंज में दी जाएगी
जौनपुर इन्ना लिल्लाहे व इन्ना एलेहे राजेऊंन बहुत हीं अफसोस के साथ यह जानकारी दी जाती है की मोहल्ला ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना के मूल निवासी समाज सेवी सैय्यद सकलैन. रज़ा ज़ैदी की वालिदा मरहूमा नुरूलैंन बेगम बिन्ते शेख अंसार हुसैंनका बीती रात इंतकाल हो गया है
जिनकी मिट्टी बेगम गंज स्थित सदर इमाम बड़े में सुबह नौ बजे दी जाएगी यह जानकारी उनके बड़े पुत्र सैय्यद संजर रज़ा ज़ैदी ने दी है!