इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का विरोध करने वाले सपा कार्यकर्ता नहीं, विधायक पंकज पटेल

0 85

जौनपुर। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का जनपद में जहां कार्यकर्ताओं का विरोध होना बताया जा रहा है वही या मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लेकिन पार्टी के जिम्मेदार लोगों द्वारा इसे विपक्ष की साजिश बताई जा रही है। पार्टी के जिम्मेदार लोगों द्वारा अपना कार्यकर्ता होने से भी इंकार कर दिया गया है। सोमवार के दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा जब मुंगराबादशाहपुर पहुंचे तो समाजवादी पार्टी की पगड़ी बांधकर दो युवकों द्वारा प्रत्याशी के गाड़ी के सामने आकर बाहरी होने का विरोध किया जाने लगा। इस पर विधायक पंकज पटेल से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विरोध करने वाले अश्वनी तिवारी ग्राम बेरवा और दूसरा धीरज दुबे निवासी बीरबलपुर जो उनके ही विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

ये विरोधी समाजवादी पार्टी के कोई कार्यकर्ता नहीं है। यह बात अलग है कि जनपद में सिर्फ बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध हो रहा है जबकि और भी बाहरी प्रत्याशी है उनका उनकी पार्टी के किसी कार्यकर्ता द्वारा विरोध करने का मामला अब तक प्रकाश में नहीं आया है। फिलहाल आम जनता में यह चर्चा है कि क्या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध करने वाले सही में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है या साजिश के तहत इस तरह की घटना करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मामले में जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राकेश मौर्य ने बताया कि इसकी गहनता से जांच की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.