जौनपुर। शाहगंज प्रभारी कोतवाली द्वारा एक चाय विक्रेता की दुकान पर डंडा मारने का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाली तारकेश्वर राय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जेसीज चौराहे पर स्थित चाय की दुकान है। उक्त दुकानदार पूरी रात दुकान अपनी खोले रहता है जिसके कारण अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में कई बार वहां मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी है।
क्योंकि इस स्थान से कुछ की दूरी पर आजमगढ़ जनपद का बॉर्डर और दूसरी तरफ अंबेडकर नगर का बॉर्डर शुरू हो जाता है जिससे अपराधिक किस्म के लोग देर रात यहां आते हैं। कई बार प्रभारी कोतवाली द्वारा दुकानदार को हिदायत की गई कि वह अपने इस प्रतिष्ठान को 12 बजे रात तक बंद कर दिया करें ताकि अराजक तत्वों का जमावड़ा ना लग सके। पुलिस के बार-बार हिदायत करने के बाद भी उक्त दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था।
फिलहाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहगंज अपनी शक्ति के मामले में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी-कभी उनकी पुलिसिंग इतनी ज्यादा जाग जाती है कि वह कानून के दायरे से हटकर भी काम करने से बाज नहीं आते।