बोलेरो की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत

0 41

पत्रकार इसरत हुसैन -अमन की शान

जौनपुर। बदलापुर और महाराजगंज थाने के दो लोगों की प्रतापगढ़ जनपद के ढकवा बाजार के निकट बोलेरो की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी दयाशंकर मोदनवाल उम्र लगभग 62 वर्ष और उनके साथ रहे उनके मित्र हरि शंकर यादव 45 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी उमरी कला थाना महाराजगंज मंगलवार रात्रि लगभग 9 बजे वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर घर वापस लौट रहें थें।

जब प्रतापगढ़ जनपद थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के ढकवा बाजार के पास हाईवे से गुजर रहें थें। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने दोनों को धक्का मार दिया। दोनों लोगों को घायल अवस्था में बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। शिक्षक ने दोनों की बिगड़ती हालत देखकर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.