पत्रकार इशरत हुसैन -अमन की शान
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई पति गंभीर रूप से घायल है। सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरूआ गांव निवासी जानकी प्रसाद रविवार दिन के लगभग 11:00 बजे अपनी बाइक से एक रिश्तेदारी में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब यह पंच हटिया से गुजर रहे थे उसी समय आ रही एक बस ने टक्कर मार दिया।
बस की टक्कर लगने से पत्नी बस के पिछले हिस्से पहिए के नीचे आ गई। पत्नी हीरावती देवी उम्र लगभग 38 वर्ष और पति जानकी प्रसाद को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने हीरावती को अमृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में घायल पति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।