रिपोर्ट – पत्रकार दानिश इकबाल
जौनपुर। 132/33/11 के0वी0 हुसेनाबाद से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर को ऊर्जीकृत करती है, के अनुरक्षण/मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आई0पी0डी0एस0 योजना के अन्तर्गत कराया जाना है!
जिसके कारण 29 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन समय प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआ घाट, सद्भावना, मुल्ला टोला आदि मोहल्लों में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुये संतोष मिश्रा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर ने उक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से कटौती अवधि में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया है।