साइबर सेल/पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार हुए 6 व्यक्तियों के खाते में रुपये 320994/- वापस कराया

0 8,637

जौनपुर/उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी डा0संजय कुमार के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा कुल 06 व्यक्तियों के खाते में तीन लाख बीस हजार नौ सौ चौरान्बे रुपये की धनराशि वापस करायी गयी।

साइबर क्राइम से प्रभावित व्यक्तियों का विवरण – (1).निजामुद्दीन थाना क्षेत्र सिंगरामऊ को साइबर ठगों द्वारा फोनकर धोखे से क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर पीड़ित के कार्ड से रूपये आनलाइन निकाल लिए गये थे जिसमें आवेदक के खाते में रूपया – 80000/- वापस कराया गया। (2). रामाश्रय यादव थाना क्षेत्र चन्दवक के आधार कार्ड का प्रयोग कर एईपीएस पेमेण्ट के माध्यम से पूरा पैसा निकाल लिया गया था जिसमें आवेदक के खाते में रूपया – 61000/- वापस कराया गया।(3). विमलेश यादव थाना क्षेत्र मुगराबादशाहपुर को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से एनीडेक्स ऐप डाउनलोड कराकर आवेदक के फोन को रिमोटली कंट्रोल कर आवेदक के खाते से पैसा उड़ा लिया गया जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रूपया 60000/- वापस कराया गया। (4). ब्रिजेश कुमार थाना क्षेत्र चन्दवक का आधार से पैसा निकाल लिया गया था जिसने खाते में रूपया 20000/- वापस कराया गया है। (5). आलोक कुमार थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के खाते में रूपया 5000/- वापस कराया गया। (6). डा0 विक्रमदेव थाना क्षेत्र सराख्वाजा के खाते से हुए फ्राड में से रूपया 94994 वापस कराया गया।

 

पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम –

(1).हे0का0 ओपी जायसवाल साइबर सेल जनपद जौनपुर,(2).का0 संग्राम सिंह यादव, साइबर सेल जनपद जौनपुर,(3).का0 सत्यम गुप्ता साइबर सेल जौनपुर।

नोट – आपके साथ यदि कोई साइबर ठगी होती है तो कृपया आप 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें या पुलिस लाइन जौनपुर स्थित साइबर थाना पर सम्पर्क करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.