पूर्व सांसद धनंजय सिंह सेंट्रल जेल बरेली से बाहर निकल कर जौनपुर के लिए रवाना हुए
मुझे फर्जी मुकदमें फंसा कर सजा कराई गयी - धनंजय सिंह
बुधवार को सुबह ही आठ बजे पूर्व संसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। देर शाम तक वे जौनपुर पहुंचेंगे। जौनपुर आकर अपनी पत्नी जो कि बसपा के टिकट पर जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं, उनके लिए प्रचार करेंगे। चार मई को श्रीकला सिंह अपने पति धनंजय सिंह के साथ नामांकन करेंगी।