जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह बुधवार को सुबह बरेली जेल से रिहा होने के बाद 830 किलोमीटर की यात्रा तय करते जौनपुर पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय ने सबसे पहले कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी का दर्शन किया। इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ पहुंचे और रात्रि वही पर विश्राम किए फिर गुरुवार को जौनपुर के लिए चले सुलतानपुर पहुंचने को बाद विजेथुआ महाबीर धाम पहुंच कर हनुमान जी को प्रणाम करने के बाद शाहगंज मार्ग से जौनपुर के लिए चले।
इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए धनंजय को बुधवार को बरेली के केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया। धनंजय रिहा होते ही सबसे पहले कैंची धाम पहुंचे। नीम करौरी धाम में मत्था टेकने के बाद वो सड़क मार्ग से सीधा लखनऊ आए और जौनपुर के लिए आगे बढ़े। माला-फूल पहना कर लोगों ने उनका स्वागत हुआ।