जौनपुर की दोनों सीटें भाजपा के लिए आसान नहीं हर जगह त्रिकोणीय संघर्ष से बौखलाये प्रत्याशी

भाजपा सपा और बसपा के तीनो प्रत्याशियों में श्रीकला धनंजय है बेदाग

0 91

in

जौनपुर! देश में योगी और मोदी के सहारे भाजपा का टिकट हासिल करने वाले जनपद के दोनों प्रत्याशी दल बदलू होने की वजह से जनता का समर्थन नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं क्यू की यह भाजपा के जमीनी और पुराने धुरन्धर कार्यकर्ताओं की खुली उपेक्षा का दुष्परिणाम मात्र है!

बात करें हम मछली शहर सांसद एवं वर्तमान प्रत्याशी बी पी सरोज की तो इन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा है और अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्रीय समस्याओं को निरन्तर नजर अन्दाज करते रहे किसी भी क्षेत्र में इनके द्वारा विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं किया गया जिससे मतदाताओं के कोप भाजन का शिकार होना लाजिमी है और होना भी चाहिए औड़िहार जौनपुर रेल खण्ड पर लगभग 42 ग्रामसभाओं को जोड़ने वाले रेलवे गेट संख्या 37 सी को लेकर रेल अधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण बन्द कराया जाना और क्षेत्रीय सांसद द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को नजर अन्दाज करना भी प्रमुख कारण होगा!

अब मोदी योगी का चेहरा दिखाकर सांसद जनता को आखिर कब तक भरमाते रहेंगे सदर सीट पर ठाकुर कृपाशंकर सिंह मूलरूप से जौनपुर के निवासी हैं और एक पुराने कांग्रेसी हैं महाराष्ट्र सरकार में गृहराज्य मंत्री रहते जनपद जौनपुर के लिए अनेकों कार्य किये लेकिन अचानक पाला बदल कर भाजपा की वाशिंग मशीन में धुलते ही भगवारंगी होकर भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिये गये जिसे पुराने जमीनी भाजपा कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं यही कारण है कि सदर सीट पर भाजपा के वोट में काफी पोल है लोग भगवामय होकर गद्दारी करने से चूकेंगे नहीं यह तय माना जा रहा है

सपा प्रत्याशी मुस्लिम और मौर्य बिरादरी के वोटों का समीकरण भले बैठायें लेकिन संघर्ष की यह राह उनके लिए आसान नहीं एक  प्रत्याशी श्रीकला धनन्जय सिंह रेड्डी को बसपा से सदर सीट से उम्मीदवार घोषित हुई है इनके पति एक तेजतर्रार सांसद व विधायक रहते हुए जौनपुर जनपद के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है!

इनकी लोकप्रियता से घबराकर वर्तमान सरकार ने अभी हाल ही में लोकतंत्र का गला घोंटकर दावेदारी पर ही ग्रहण लगा दिया था लेकिन न्यायालय के सहारे इंसाफ पाते ही दावेदारी घोषित हुई इसी से सदर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बनती दिख रही है!

यह सच भी है कि जनपद के हर विधानसभा में धनन्जय सिंह का व्यापक जनाधार है कमोवेश हर जगह से सभी समुदाय यानि जाति का उनको वोट मिलना तय है इसलिए जौनपुर सदर सीट पुरे उत्तर प्रदेश की बहुत हीं चर्चित सीट नज़र आ रही है इस लिए चुनाव बहुत हीं रोचक होने के साथ साथ संघर्ष की कहानी बनेगा इसमें संदेह नहीं है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.