जौनपुर। रामपुर पुलिस टीम ने अवैध देशी कट्टा व कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जमालापुर उप निरीक्षक रामजी सैनी मय हमराह टीम ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र में मामूर थें कि एक अभियुक्त मकबूल उर्फ धर्मेन्द्र उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र हफीज निवासी रामपुर थाना रामपुर को उसी दौरान 315 बोर के एक देशी कट्टा व 315 बोर के एक जिन्दा कारतूस के साथ सडक निर्माण प्लान्ट गन्धौना के पास से बुधवार की सुबह समय 8 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मुल्जिम को न्यायालय भेज दिया।