मीडिया हब पत्रकार कौंसिल ने पत्रकारों को सम्मान के साथ किया पद नियुक्ति

0 139

भिवंडी: संवाददाता नेहाल हसन। मंगलवार 7 मई को मीडिया हब पत्रकार कौंसिल ने भिवंडी धमनकर नाका के निकट सीटी सेंटर माल में स्थित बंमपा हाल में पत्रकार समारोह का आयोजन किया था। पत्रकार सम्मान समारोह व स्थापना दिवस के इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री. दिपक वी. देशमुख (एसीपी भिवंडी वेस्ट) सम्माननीय अतिथि अशोक गुप्ता डीडी न्यूज़ रिपोर्टर श्री. शरद वासानतरो भोसले- पुन्य नगरी, श्री. गोपाल सिंह ठाकुर- रिपोर्टर दबंग दुनिया, शब्बीर फारुखी- हेडमास्टर रफुद्दिन फकीह हाई स्कूल के सम्मानित लोग की मौजूदगी थी।इस भव्य सम्मान समारोह में पत्रकार सय्यद नेहाल हसन महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ प्रदेश न्यूज प्रभारी और खबरों के तलाश के उपसंपादक मुर्तजा खान के अलावा पच्चासों पत्रकारों को सील्ड व शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं आयोजक व मीडिया हब पत्रकार कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान ने नेशनल पत्रकार पदाधिकारियों के अलावा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व ठाणे शहर अध्यक्ष पद की नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान ने तेज तर्रार युवा पत्रकार व हिंदभूमि टाइम्स के संपादक यूसुफ मंसूरी को नेशनल महासचिव बनाया है, साथ ही नेशनल संदीप गुप्ता को वर्किंग अध्यक्ष और रुबीना शेख को नेशनल आर्गेनाइजेशन सचिव, फिरोज मेमन को नेशनल सचिव, सैयद मुश्ताक हासमी को नेशनल उपाध्यक्ष, निलम तीवारी को नेशनल उपाध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं, फोकस समाचार के प्रकाशक यूसुफ खान (फोकस) को महाराष्ट्र प्रदेश का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और उनके साथ ही अमृत शर्मा महासचिव महाराष्ट्र प्रदेश, फिरोज शेख उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।

भिवंडी शहर से फरीद शेख अध्यक्ष भिवंडी शहर, शोहल अंसारी उपाध्यक्ष, शाबान शेख उपाध्यक्ष, शिधार्थ चक्रवर्ती महासचिव, महेश ए. गुप्ता सचिव, मोहम्मद अली आर्गेनाइजेशन सचिव, राजभर रागिनी खजांची, समीर अंसारी मीडिया प्रभारी बनाया गया है और महाराष्ट्र के अलावा परसुराम पाल सदस्य, रहीश अंसारी सदस्य, आरीफ मोमिन सदस्य, सरफराज खान सदस्य, नईम अंसारी सदस्य और अमीर अंसारी सदस्य पद पर नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इसरार खान ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी मीडिया हब पत्रकार कौंसिल पत्रकारों को दो लाख रुपए एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रही है, कुछ पत्रकारों का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस हो चुका है और जिनका नहीं हुआ है वह हमारे मीडिया हब पत्रकार कौंसिल से संपर्क करें और दो लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवा लें, ताकि भविष्य ज्यादा तो नहीं थोड़ी बहुत मदद मिल सके।

हम जानते हैं अगर परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु हो जाती है तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है. परिवार के मुख्य व्यक्ति की पत्नी/बच्चे/माता-पिता आदि को आर्थिक संकट से बचाने के लिए एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दिया जा रहा है.बीमा भविष्य में किसी नुकसान की आशंका से निपटने का प्रभावी हथियार है. हमें नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए हम बीमा पॉलिसी के जरिये भविष्य में संभावित नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.