बाहुबली सांड के आतंक से गांव की गलियां सुनसान, आधा दर्जन से ज्यादा हो चुके घायल

0 136

 

जौनपुर के शाहगंज तहसील के मानी कलां गांव में इन दिनों एक सांड ने आतंक मचा रखा है. सांड के हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं. इसका खौफ इतना है कि लोग देखते है तो रास्ता बदल देते है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में स्थित एक गांव में इन दिनों एक सांड का खौफ छाया हुआ है। खौफ भी इतना है कि गांव के लोग उसको देख के रास्ता बदल लेते है। सांड के हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं दरअसल, ये मामला शाहगंज तहसील क्षेत्र के मानी कलां गांव का है। इस गांव में एक आवारा सांड ने आतंक मचा रखा है. सांड के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों में आवारा सांड का डर इस कदर हावी है कि ग्रामीण अब समूह बनाकर खेतों पर जाने को मजबूर हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सांड किसी भी वक्त किसी पर भी हमला बोल देता है। बताया गया है कि गांव में घूमने वाला ये सांड ग्रामीणों को देखकर उग्र हो जाता है। वह ग्रामीणों पर लपक पड़ता है और हमला कर देता है. इसी के चलते इस सांड ने कुछ ही दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इस सांड के खौफ से हालात ये हैं कि अब गांव की गालियां सुनसान दिखाई पड़ती है।

इस सम्बंध मे जब मिडिया के लोगो ने बीडीओ से बात की तो उनका कहना था कि सिग्रेट्री से बात कर लीजिए। सिग्रेट्री सुजीत कुमार यादव से बात हुई तो उनका कहना था गाड़ी भेज के उसको मंगवा कर गौशाला में भेजवा दिया जाएगा। दो दिन हो गया लेकिन अभी तक सांड पकड़ में नहीं आया है। गांव के लोगों पर सांड हमला कर रहा है। ग्रामीण अपने जान को खतरा बता रहे है। यह ग्रामीणों को मारता भी है और फसलों को भी नुकसान करता है। यह सांड बहुत खतरनाक हो रहा है जो पकड़ में भी नहीं आता है। ग्रामीण ये चाहते है की इसे आराम से पकड़ लें, जिससे उनके चोट भी ना आये और इसे गौशाला में छोड़ आयें, लेकिन ये सांड पशुओं और ग्रामीणों को मारने को आता है। कई आदमी तो इस सांड ने घायल कर दिए हैं क्या किसी की जान जाने का इंतजार किया जा रहा है यह अपने आप में एक बड़ा प्रशन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.