पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बिहार का रहने वाला प्रवीण मिश्रा गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार का रहने वाला प्रवीण मिश्रा जीआईसीडी में इंजिनियर पद पर तैनात है। गुजरात की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी प्रवीण मिश्रा को भरुच के अंकलेश्वर से अरेस्ट किया है। वह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी को भारत की गोपनीय जानकारियां देता था। उसका भाई सेना मे तैनात है वही से उसे देश की गोपनीय सूचना साझा करने मे मदद मिली। उसने आईएसआई एजेंट सोनल गर्ग के संपर्क मे आकर उसने यह काम अंजाम दिया।