जेसीआई जौनपुर चेतना ने स्कूल में धूमधाम से मनाया मातृ दिवस

0 151


जौनपुर :जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा मातृ दिवस के मौके पर संस्था अध्यक्ष मीरा अग्रहरी तथा एक स्कूल के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने उक्त अवसर पर सदस्यों तथा स्कूल के बच्चों और उनकी माताओ के बीच कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित कराया जहां बच्चों और माताओ दोनों ने साथ-साथ में खेल, नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कई माताओं ने तो सुंदर गीत प्रस्तुत किए वही कई बच्चों ने अपने मां के लिए अपने संबोधन ने प्यारे-प्यारे शब्द भी कहे जिससे सभी माताओं की आंखें नम हो गई।

इस अवसर पर सभी बच्चों की मां को जेसीआई जौनपुर चेतना की तरफ से सम्मानित किया गया, तथा बच्चों को पुरूस्कार और मिष्ठान वितरण किया गया, कार्यक्रम का संचालन मीना गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदा बरनवाल, शिवानी चौरसिया अनु स्मृति,आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव,स्नेहा सिंह, अफ्शा, मल्लिका जायसवाल, पूजा, माधुरी, शोभावती आदि उपस्थित रही तथा
रोशनी केसरवानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.