जौनपुर जिले के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के ग्राम तारी उमरी में दिनांक- 11/12.05.2024 की रात्रि के समय करीब 02 बजे एक अज्ञात महिला जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, मिली है । जिसको वन स्टाप सेन्टर में रखा गया है । जिससे वार्ता करने पर कोई स्पष्ट जवाव नही दें पा रही है। जिसका फोटो संलग्न कर भेजा जा रहा है ।
कृपया आप सभी अपने स्तर से भी पहचान कराने की कृपा करें, जिससे उपरोक्त महिला को उसके परिवार से मिलाया जा सकें। महिला की शिनाख्त होने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के मो0नं0- 9454403614 पर सूचित करें।