गोली मारकर पत्रकार की सरेआम हत्या

0 261

जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार की सुबह करीब 9 30 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सबरहद गांव के निवासी पत्रकार की हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

इमरानगंज निवासी आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार होने के साथ साथ बीजेपी की राजनीति भी कर रहें थें। पत्रकार विगत एक माह पहले ही पत्र के जरिए अपने जान व माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी लेकिन उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया न ही आशुतोष के प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया जिसका परिणाम रहा कि दबंग बदमाशो ने आज सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे आशुतोष को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए है। घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर शाहगंज के लोगो में जबरदस्त जनाक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहें हैं। जौनपुर प्रेस क्लब ने अध्यक्ष और महामंत्री ने पत्रकार की हत्याकांड की निन्दा करते हुए मांग किया है हत्यारो को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृतक पत्रकार के परिवार को राज्य सरकार पचास लाख रुपए का मुआवजा दे। शाहगंज पुलिस की लापरवाही पूर्ण कार्यशैली की वजह से पत्रकार की हत्या हुई है इसलिए जिम्मेदार पुलिस जनो के खिलाफ विधिक कार्यवाई होनी चाहिए। फिल्हाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.