नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति डा राम सूरत मौर्या पर जानलेवा हमला, चार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज,

0 69

जौनपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के पति पर आज सोमवार की सुबह कुछ अराजक तत्वो द्वारा हमला कर दिया गया प्रचार के दौरान क्यू की क्षेत्र की जनता उनसे मांग कर रही थी और बोल रही थी चुनाव के बाद पुन चुनाव के समय नज़र आ रहे सडक के चारो तरफ रोड को खुद कर छोड़ दिया गया चलना फिरना जनता का निहाल है इसी बात को लेकर कुछ कहाँ सुनी हो गई ।

लेकिन इसे पलिका अध्यक्ष के पति पर हमला करने का मामला बनाकर तहरीर दे दिया गया जिसमे पुलिस ने मामले को संज्ञान  लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुअसं-189/ 24 धारा 323, 352, 504 एवं 506 आईपीसी के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

सम्पूर्ण प्रकारण यह है की लोक सभा 73 से उम्मीदवार प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के प्रचार है सुबह तक़रीबन 9 बजे  भारतीय जनता पार्टी  नेता एवं अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के पति डाॅ राम सूरत मौर्य प्रेमराजपुर में पार्टी का प्रचार प्रसार करने कर निकल रहें थे!

तभी तीन चार की संख्या में लोगों ने उन पर हमला कर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष के पति डाॅ राम सूरत मौर्य वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है।

पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मुअसं 189 /24 धारा 323 352 504 506 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संजय कुमार ओझा द्वारा की जा रही है। हलांकि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के पति पर हुए हमले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

जो भी डाॅ राम सूरत मौर्य के उपर हुए हमले के राजनैतिक मायने भी खोजे जा रहे है। पुलिस के अनुसार जल्दी ही हमलावर सलाखो के पीछे होंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.