जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपत पत्ती कन्हीपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 6 सी पर कार्यरत गेटमैन को गेट खोलने की बात को लेकर हुई मारपीट व अपहरण कर लेने के मामले में पुलिस ने चार ज्ञात और कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद एक को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई ।
सूत्रों के द्वारा बताया गया कि सोमवार सुबह लगभग 10:54 पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतपटटी कन्हुपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 6 सी पर गेटमैन के पद पर कार्यरत बिहार प्रांत जिला कटिहार निवासी सोनू कुमार पोद्दार पुत्र स्वर्गीय मनोज पोद्दार मालगाड़ी के क्रॉसिंग गेट से पास कराने को लेकर गेट बंद कर रखा था। इसी दौरान उक्त गांव के मोंटी पुत्र राजेश और उसका एक साथी गेट खोलने की जिद करने लगा। गेट न खोलने पर दोनों ने गेटमैन को मारपीटा।
गेट मैंन ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दिया। पुलिस जैसे ही हरकत में आई दोबारा 1:25 पर मोंटी का पिता गेटमैन से आकर उलझ गया इसी दौरान मोंटी समेत कई लोग आकर गेटमैन को मारने पीटने के साथ उसका अपहरण कर चार पहिया वाहन से लेकर चले गए। जैसे ही गेटमैन के मारपीट और अपहरण की घटना रेलवे केआलाअधिकारियों को हुई। लाइन बाजार थाना पुलिस के अलावा आरपीएफ ,जीआरपी सककरी हो गई।
इसी दौरान पुलिस जवानों को पता चला कि गेटमैन का अपहरण करने वाले उसे क्रॉसिंग गेट वाले स्थान से कुछ दूरी पर उसे ले जाकर उतार दिया और फरार हो गए। इस संबंध में लाइन बाजार थाना अध्यक्ष के के चौबे ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया गया और आगे कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा आरपीएफ के जाफराबाद चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मेरे यहां भी चार नाम जद कई अज्ञात के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।