नगर कोतवाली पुलिस एवं सदर आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता
थाना पुलिस एवं आबकारी क्षेत्र प्रथम सदर की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्त शराब के अवैध रैपर/ढक्कन समेत शराब के साथ हुए गिरफ्तार।
जौनपुर/पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश क्षेत्र प्रथम सदर जौनपुर चौकी प्रभारी राजकालेज व चौकी प्रभारी पुरानीबाजार के साथ मुखवीर की सूचना पर राजा साहब पोखरा के निकट से मोटर साईकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर दो अभियुक्त के पास से शराब के अवैध रैपर व ढक्कन सहित शराब के साथ दिनाँक 17/01/2023 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0स0 -09/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ईशापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर,
2. जाहिद अली पुत्र जफरुद्दीन निवासी रौजा अर्जन थाना कोतवाली जनपद जौनपुर,
3. विनोद यादव पुत्र पतिराम यादव नि0 सरैया थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
*वाँछित अभियुक्त-*
1- सूरज यादव पुत्र अज्ञात नि0 लाडलेपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1- 42 पव्वा शराब
2- 360 नकली राजस्व सुरक्षा क्यूआर कोड ,
3- 5096 ढक्कन
4- 6000 रैपर
5- एक मोटरसाईकिल हिरो HF डिलक्स।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 – 009/23 धारा419/420/467/468/471 भादवि0 व 60/72 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
अब्दुल कैस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम सदर जौनपुर मय टीम। उ0 नि0 आफताब आलम थाना कोतवाली जनपद जौनपुर मय टीम, उ0 नि0 रामप्रकाश यादव, हे0 का0 विनोद प्रताप, का0 पप्पू प्रकाश गौड थाना कोतवाली जौनपुर।