जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सबेपुर निवासी एक युवक की सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। उक्त गांव निवासी विनोद कुमार गुप्ता 30 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 9 बजे अपने घर से गुदरीगंज बाजार के पास सड़क पार कर रहा था कि उसी समय जौनपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही बोलेरो की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले लाए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन युवक का शव लेकर वापस घर चले गए।