जौनपुर। मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने चोरी की दो मोटर साईकिलों के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गुरूवार के दिन प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल ने मुखबिर की खास सूचना पर सतिमाई तिहारा से एक व्यक्ति को समय करीब 6.40 बजे गिरफ्तारी किया। पुलिस के नाम पूछने पर उसने अपना नाम आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मडियाहूँ बताया। गिरफ्तार शुदा के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकल व उसकी निशानदेही पर जौनपुर की तरफ बगीचे में बने खंडहर के पास से एक मोटसाईकिल चोरी हुई बरामद की गई। जिसमें एक मोटरसाईकिल थाना स्थानीय पर पंजीकृत से संबंधित है। इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गई। मुल्जिम आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मडियाहूँ पर हिस्ट्रीशीटर जानसन यादव पुत्र लालता यादव निवासी देवापार बनपुरवा थाना मडियाहूँ का घनिष्ठ मित्र है। 9 की शाम को चोरारी बाजार से अभियुक्त ने मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर को चुराया था। जिसे आज गुरूवार के दिन बेचने जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर सतिमाई तिराहे से बरामद किया गया। आदित्य मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद उसका वास्तविक नम्बर बदल कर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचता है।