मिर्जापुर। चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह बांबे जनता एक्सप्रेस में मिला लावारिस हालत में पड़े लाल रंग के सूटकेस को खोला गया तो उसमें एक महिला का सिर कटा शव मिला। अर्द्धनग्न अवस्था में महिला का शव सूटकेस में पड़ा था। जीआरपी और चुनार पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली की ओर जाने वाली बांबे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर पांच मिनट है। ट्रेन दो घंटे विलंब से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन के पीछे जनरल बोगी में शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में पड़े लाल सूटकेस को देखकर किसी यात्री ने रेल हेल्प लाइन पर सूचना दिया। चुनार रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो जीआरपी और आरपीएफ ट्रेन में जाकर लावारिस बैग को बाहर लेकर आए। बैग को खोला गया तो उसके अंदर महिला का सिर कटा शव मिला। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था। महिला के पैर में बिछिया और हाथों में गोल्डेन रंग की चूड़ी है। छानबीन में पुलिस ने महिला की उम्र 25 वर्ष के लगभग बताया है। मौके पर फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।