जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चौकिया में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात फिर मीरपुर में दबंगों ने एक व्यापारी को पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। पुलिस चौकी चौकिया क्षेत्र का यह क्षेत्र अपने में एक अलग क्षेत्र माना जाता है यहां आए दिन कोई ना कोई घटनाएं घटित होती रहती है। बीती रात अपनी मिठाई की दुकान बंद करके घर वापस जा रहे संदीप कुमार गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जा रहें थें कि उसी समय 8 से 10 की संख्या में दबंगों ने घेर लिया और उससे जबरदस्ती शराब पीने का पैसा मांगने लगें। इस बात का जब संदीप कुमार गुप्ता ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस ने इसके शरीर पर आई हुई चोट का चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र का यह एरिया एक ऐसा एरिया है जहां आए दिन किसी न किसी को मारना पीटना तथा महिलाओं के छेड़खानी करने का हौसला दबंग का बुलंद है। जिसे रोकने में अब तक पुलिस पूरी तरह से फेल हो चुकी है।