जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परमानतपुर के निर्माणाधीन मकान में फांसी पर श्रमिक की लटकी हुई लाश मिली। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर निवासी विजय कुमार गौतम रोजी-रोटी के सिलसिले में जौनपुर शहर के परमानतपुर मोहल्ले के निवासी राजकुमार गौतम के यहां बन रहे मकान में मजदूरी का काम करते थे।
शुक्रवार की सुबह मफलर के सहारे छक्के दूसरे मंजिल पर इनकी लाश लटकी हुई देखी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सराय पुख्ता अरविंद कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।