जौनपुर। बहुजन समाज समाज पार्टी के 73 लोकसभा के प्रत्याशी सांसद श्याम सिंह यादव की चुनावी नाव इस बात पर डगमगा रही है। एैसी चर्चा है कि जिस गली से यह प्रत्याशी गुजरते हैं वहां जनता सिर्फ एक सवाल पूछती हैं कि सांसद जी 5 साल तक आप कहां रहे जबकि कोरोना कल में तमाम सामाजिक संगठनों ने कोरोना जैसी महामारी में जनता के साथ खड़ी थी और आपका मीलों दूर दूर तक पता नहीं चला था। इसीलिए कहा जाता है कि प्रजातंत्र के इस भारत में जनता अपने विधायक और सांसद मंत्री से मौका आने पर जवाब मांगती है यही लोकतंत्र कि एक समय एैसा भी आता है कि बड़े बड़े दिग्गज नेताओं को जनता के दरवाजे पर घूम घूम कर दस्तक देना पड़ता है। ऐसे में यह चर्चा है कि जौनपुर 73 लोकसभा से जनता ने बढ़ चढ़कर इन्हें चुनाव जीत कर देश की सबसे बड़ी पंचायत भवन में भेजा था। वैसे भी सांसद जी की नाव इस लोकसभा चुनाव में डगमगाती हुई दिखाई दे रही है।