सिकरारा।जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में रविवार दोपहर खाद्यान्न लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि ट्रक ड्राइवर समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए,मौके पर पहुँची पुलिस एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिलाअस्पताल भेजवाया और शव निकलवाने में जुट गई।बताया जाता है कि यूपी70 एमटी 9695 खाद्यान्न लदा ट्रक वाहन जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था तभी बढ़ौना मार्ग के समीप अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे नाली से टकराकर पलट गया,उसी दौरान बढ़ौना का राजकुमार यादव 35 वर्ष पुत्र स्व शिवपूजन यादव,साइकिल से कही जा रहा था ट्रक के चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत
हो गई,जबकि ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए,बाजार वासियों की सूचना पर 112 व बक्शा थाने की पुलिस मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर दोनो घायलों के जिलाअस्पताल भेजवाया।तथा शव कब्जे में लेकर क्रेन की मदद से आवागमन दुरुस्त कराने में जुटी रही।युवक के मौत की सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते,मौके पर पहुँच गए,मृतक की अभी शादी नही हुई है जबकि उस्केभाई शिवकुमार की एक जून को शादी पड़ी।
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार नितिन सिंह ने सहायता का दिया भरोसा। मौके पर मौजूद रहे धीरू सिंह, भूपाल सिंह, अमरनाथ सेठ, बढौना प्रधान योगेश मौर्य, मनोज सिंह विक्कू, अभ्युदय सिंह आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।