जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के प्रधान पुर गांव निवासी अनुराग कुमार सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह गुरुवार की रात लगभग 10:00 बजे अपनी बाइक से दावत खाकर घर वापस जा रहे थे। अनुराग सिंह ऐसे ही सई नदी पुल के पास पहुंचे वहीं ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पटाखे गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके पास से मिले दस्तावेज के माध्यम से इनका नाम और पते की जानकारी लेकर इनके घर पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाली चक्का अभी पता नहीं चल सका है जिसकी पूरी छानबीन कर रही है।