सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दक्षिनपट्टी गांव का एक 17 वर्षीय युवक बीते सप्ताह 12 जनवरी को लापता हो गया, स्वजनों के तहरीर पर पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
दक्षिनपट्टी गांव के निवासी अजय 17 वर्ष बीते सप्ताह घर के समीप स्थित कोटे की दुकान से खाद्य सामग्री लेने गया हुआ था। शाम हो जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों में खलबली मच गई आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी जब अजय का कोई पता ना चल सका तो परिजनों ने इसकी शिकायत सरायख्वाजा थाने पर की और खोजबीन करने की गुहार लगाई,
जानकारी के अनुसार अजय तीन भाइयों में सबसे छोटा है पिता के मत्यु के बाद घर का खर्चा माता मजदूरी करके चलाती है। अजय के खो जाने से परिजनों में मायूसी छा गई है वही सरायख्वाजा पुलिस का कहना है मामले को संज्ञान में लेकर तहरीर के आधार पर खोजबीन की जा रही है।