स्वच्छ विरासत अभियान के तहत नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

0 136

बदलापुर (जौनपुर)
शनिवार को बदलापुर नगर पंचायत कार्यालय पर स्वच्छ विरासत अभियान के तहत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद मैराथन दौड़ भी करवाया गया।जिसमें नगर पंचायत ईओ अनिल कुमार सिंह द्वारा मैराथन दौड़ कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इंदिरा चौक के लिए रवाना किया गया। और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी बितरण किया गया।

 

पूर्व में सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, कैप,शूज आदि वितरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में बदलापुर नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सहित समाज सेवी संस्थाओं के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ विरासत अभियान अंतर्गत 14 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल को स्वक्ष धरोहर के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने जन-भागीदारी लाने, स्थानीय लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने स्वच्छता परमो धर्म के मूल सिद्धांत को निरंतरता देने हेतु है।डी०पी०एम० ने बताया कि अभियान के अंतर्गत एसबीएम प्रोटोकॉल के अनुसार दो डस्टबिन (नीला और हरा) की उपलब्धता,शौचालय की सुविधा,सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध,कचरे से वेस्ट टू हेल्थ/वंडर की गतिविधियां नगर पंचायत बदलापुर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह,जितेन्द्र कुमार,विकास,गणेश, एतेशाम,तथा सफाई मित्र, सफाई नायक उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.