कांग्रेस और सपा की जब-जब सरकार बनी देश में भ्रष्टाचार बढ़ा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

0 114

 

जौनपुर सिंगरामऊ बदलापुर विधानसभा के सिंगरामऊ में स्थित राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के द्वारा 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हुआ जिससे हर हिंदू गर्व महसूस कर रहा है तथा साथ ही 2014 से 2024 तक हमारी सरकार बुनियादी अस्तर की ज़रूरतें सामने ले आई इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व सपा दोनों पर निशाना साधा कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तब तब देश में भ्रष्टाचार बढ़ा और सपा की सरकार में गुंडो और माफियाओं को जन्म दिया वही हमारी सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर किया हर गरीब को पक्का मकान दिया गया घर-घर शौचालय बनवाए गए तथा सरकारी स्कूलों में कान्वेंट की तरह सुविधा मिल रही हैं जल जीवन मिशन के तहत घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है तथा उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भाजपा की पहचान बहुमत से जीत होगी तथा वही जौनपुर की दोनों सीट पर भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील की। मंच पर पहुंचे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. के पदाधिकारीयों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के आवाहन पर भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को समर्थन दिया मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. अवध नारायण तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित पाण्डेय, जयेंद्र शुक्ला, संजीव पाठक, अरुण पाठक, शेषमणि पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने जलती धूप में अपार जन सैलाब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, शिव बाबा, समाजसेवी उद्योगपति प्रमोद पाठक, रोहित सिंह,मंडल अध्यक्ष लव कुश सिंह, बलबीर गौड़, माताफेर मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, कुलदीप विश्वकर्मा तथा हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.