सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छब्बीस नामजद सहित साठ अज्ञात पर केस दर्ज

0 130

बदलापुर! कोतवाली क्षेत्र के देव रामपुर गांव के पास बीती रात घनश्यामपुर-बदलापुर राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने वाले छब्बीस नामजद सहित साठ अज्ञात लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा राजकीय मार्ग पर जाम कर रास्ता रोकने सहित धमकी देने के आरोप में पुलिस केस दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है!

 

विजय गौतम 45 वर्ष पुत्र चनई गौतम निवासी ग्राम सरायगोवर्धन थाना बदलापुर राजगीर का कार्य करता था. कई महीनो से राजकुमार गौतम पुत्र कालीचरण गौतम निवासी उमरपुर जौनपुर के यहाँ रहकर मकान बनाने का कार्य कर रहा था परिजनों का आरोप है की राजकुमार द्वारा मजदूरी का काफी पैसा बकाया हो गया था विजय बार बार पैसे की मांग कर रहा था पैसा मांगने से नाराज रजकुमार ने साथियो संग विजय की हत्या कर शव को खुटी पर टांग कर आत्महत्या का रूप दे दिया था!

 

कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पीड़ित परिजनों का मुकदमा दर्ज नही हुआ था परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव अपने गांव देवरामपुर के पस लेकर सड़क पर रखकर जाम लगा दिये थे! सूचना पर सीओ शुभम तोंदी , प्रभारी निरीक्षक संतोष पाण्डेय चौकी प्रभारी अनिल कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े रहे । प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडे ने इस प्रकरण में ग्राम प्रधान देवरामपुर बड़े लाल की अगुवाई में कुंदन , मोनू ,सोनू ,बेचन, फूलचंद्र ,उपेंद्र, संतोष, अनुज , अरविंद, रामफेर , संजय , विक्रम, राजीव ,राकेश , नवनीत , कन्हैया , राजेंद्र , प्यारे , कल्लू यादव ,सोनू यादव , संजय यादव ,जगलाल, सुशील ,जयप्रकाश , संतोष यादव, राजेंद्र सभी निवासी ग्राम देव रामपुर तथा 50 -60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी घनश्यामपुर अनिल कुमार कर रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.