मीरजापुर। भाजपा अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के खिलाफ अभय सिंह उर्फ राजा भैय्या ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। जनपद में अंतिम चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के एंट्री होने की खबर ने जनपद में भूचाल ला दिया है। राजनीतिक विश्लेषक भी अब मानने लगे हैं कि राजा भैया की एंट्री के बाद सियासी लड़ाई अब और दिलचस्प हो गई है। वह तो यहां तक कहने लगे हैं कि कहीं पूरी गेम ही न पलट जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया का लेकर जो बयान दिया है उसका असर अब उनके संसदीय क्षेत्र पर ही नहीं, आसपास की भी सीटों पर साफ तौर पर दिखने की संभावना है। अनुप्रिया पटेल के बयानों से क्षत्रिय समाज आहत हो गया।