110 टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी द्वारा पोषाहार किट के साथ ओ.आर.एस वितरण

0 111

जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान योजना के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए 110 टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर मई माह का पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ श्रुति पाण्डेय (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ) ने टी०बी० के लक्षण,उपचार एवं दवा का कोर्स पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया संस्था ने अपने प्रयासो से जौनपुर में अब तक हजारो एवं बिहार में भी सैकड़ो मरीजो को गोद लेकर टीबी मुक्त होने में मदद की है और किया जा रहा है। उपस्थिति सभी मरीजो को गर्मी में लू, डायरिया आदि से बचाव एवं मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर पोषाहार किट के साथ ओ.आर.एस का पैकेट भी वितरित किया गया। उपस्थित सभी ने 2025 तक टीबीमुक्त भारत के संकल्प को दोहराया| कंचन सरोज ने सभी को गीत के माध्यम से टी०बी० के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्था की कोषाध्यक्ष समेत आदि लोग उपस्थित रहें। संचालन डॉ० अजय तिवारी ने किया। समिति की संचालिका डॉ० अंजू सिंह के द्वारा आये अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.