25 मई को यूपी में छठवे वें चरण का होगा मतदान उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान जानिए कौन कहा से है उम्मीदवार

0 977

 

तामीर हसन शीबू

जौनपुर।छठवे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़ जौनपुर, मछलीशहर, भदोही में छठवे चरण में होगा मतदान छठवे चरण के चुनाव में कई सियासी दिग्गज मैदान में है सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी बीजेपी प्रत्याशी हैं आजमगढ़ सीट से धर्मेंद्र यादव सपा से ताल ठोक रहे आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल बीजेपी प्रत्याशी बसपा से बीजेपी में आए रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बीजेपी उम्मीदवार

 

अंबेडकरनगर से सपा ने लालजी वर्मा को बनाया है प्रत्याशी संतकबीरनगर में संजय निषाद के बेटे की साख दांव पर है प्रवीण निषाद को संतकबीरनगर में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया प्रतापगढ़ में इस बार राजा भैया ने प्रत्याशी नही उतारा है प्रतापगढ़ में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है जौनपुर में धनंजय सिंह के चुनाव न लड़ने से चुनाव दिलचस्प बीजेपी के कृपाशंकर सिंह सपा से बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा से श्याम सिंह यादव के बीच त्रिकोणी  टक्कर देखने को मिल रही है

 

डुमरियागंज सीट से जगदंबिका पाल बीजेपी से उम्मीदवार है डुमरियागंज से ही सपा ने कुशल तिवारी को प्रत्याशी बनाया है बस्ती से भाजपा ने हरीश द्विवेदी को चुनावी मैदान में उतारा है तो सपा ने राम प्रसाद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.