तिलकधारी पटेल की हत्या के संबंध में चार के विरूध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

0 178

 

जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने हत्या से सम्बन्धित चार के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने का दावा किया है। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर ने मुल्जिम किशन सिंह पुत्र सुशील सिंह उर्फ बबलू निवासी कसेरूपूरेदयाल थाना सुरेरी पता कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय जलालपुर उपरोक्त द्वारा लगभग चार वर्ष पूर्व मृतक तिलकधारी पटेल के साथ मिलकर जलालपुर मे हास्पिटल चला रहें थें कि कुछ दिन बाद ही विवाद होने पर तिलकधारी ने अपना अलग हास्पिटल साई बाल चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगे व किशन सिंह ने अलग अस्पताल श्री कृष्णा बाल केयर चिकित्सालय के नाम से खोलकर चलाने लगें। डाक्टर तिलकधारी का अस्पताल अच्छे ढंग से चलने लगा जिससे पास मे ही किशन सिंह का अस्पताल ठीक से न चलने के कारण किशन सिंह डॉ तिलकधारी से द्वेष रखने लगा। इस प्रतिद्वन्दिता के कारण किशन सिंह ने पेशेवर अपराधी व सहअभियुक्तों महेश सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी लालपुर थाना जलालपुर 2. मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गनेशपुर थाना बरसठी 3. अनुज यादव पुत्र कृपाशंकर यादव निवासी खुशहुपुर थाना बक्शा के साथ मिलकर डॉ तिलकधारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जिसके कारण बाजार व आसपास के क्षेत्रो मे इस घटना से आम जनमानस में काफी भय व आतंक का माहौल व्याप्त हो गया था। जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही उ0प्र0 गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.