जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वाचल विश्व विद्यालय के समीप खड़ी ट्रक पर तार गिरने से उसमें से उतरे करेंट की चपेट में आने से खालसी गंभीर रूप से झूलस गया। आजमगढ जिले के थाना फूलपुर ग्राम सुकुरूपुर निवासी नगीना 45 वर्ष आज़मगढ़ से जौनपुर अपना ट्रक लेकर भंगार लादने आया था। ट्रक खड़ी कर तार को बास द्वार स्थानिया लोग हटा रहें थें कि उसी दौरान बास से तार छूटा तार ट्रक से छू गया। जैसे ही खलासी नगीना भगाने लगा की वह तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झूलस गया। वहीं चालक हीरालाल बैठा ही रह गया और वह बच गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।