दानिश एकबाल के आवास पर चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया

पत्रकार दानिश एकबाल

0 153

जौनपुर 73 लोकसभा सदर के अंतर्गत स्थिति मोहल्ला ड़ढियाना टोला में पत्रकार दानिश इक़बाल के आवास पर चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया उक्त अवसर पर अरशद खान(पूर्व विधायक जौनपुर), विश्मभर यादव विधायक बबेरू जिला बांदा, हसन सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी स्पोर्ट विंग, ओम नारायण ‘ ‘विदित’ त्रिपाठी जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बांदा,

 

अबरार फारूखी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, वसीफुर्र ज़मा प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,अंकित कुशवाहा (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट) आदि लोग उक्त चौपाल में उपस्थित रहे तथा जनता से अपील किया आने वाली 25 मई को  लोकप्रिय प्रत्यशी श्री बाबू सिंह कुशवाहा को भारी मतो से विजय बनाये।

उक्त कार्यक्रम का संचालन जनाब संजीव यादव साहब (एडवोकेट) द्रारा किया गया चौपाल में आये तमाम लोगों का शुक्रिया दानिश एकबाल द्रारा किया गया!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.