जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र मुबारकपुर गांव में स्थित गोमती नदी में आसमान करने गये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मुबारकपुर गांव निवासी दीपक पुत्र तेज बहादुर मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे गोमती नदी में नहाने गया हुआ था। गोमती नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया।
गहरे पानी में जाते ही उसकी डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों द्वारा देर रात तक लाश को काफ़ी तलाश में के बाद उसकी लाश मिली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।