छत्तीसगढ के बलरामपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां एक बाप अंधविश्वास के चलते अपने ही 4 साल के मासूम बच्चे की बली चढा दी। जानकारी के मुताबिक महुआडीह निवासी 26 साल के कमलेश नगेसिया कुछ दिनों से बड़बड़ा रहा था। इसके बाद शनिवार की देर शाम वह चाकू लेकर घर के आसपास घूमने लगा। जब परिजनों ने उसे देखा तो मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण उस पर ध्यान नहीं दिया। रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये. कमलेश नगेसिया की पत्नी भी दोनों बच्चों के साथ कमरे में चली गई। सुबह करीब 4 बजे जब वह उठे तो देखा कि उनका बड़ा बेटा अविनाश उनके पास नहीं है। इस पर उसने कमलेश से अविनाश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि आंगन में उसकी बलि दे दी है। यह सुनकर कमलेश की पत्नी दौड़कर आंगन में पहुंची तो वहां अविनाश का सिर कटा शव पड़ा हुआ था। पास ही एक मुर्गी भी मृत पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी कमलेश को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।