कन्टेनर में क्रूरतापूर्वक गौवंश बांध कर ले जाए जा रहे चार गिरफ्तार

0 152

 

जौनपुर। जलालपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चार पशुतस्करों को एक कन्टेनर में क्रूरतापूर्वक बांध कर ले जाए जा रहे 29 राशि भैंस, 45 राशि पडवा व 20 राशि पडिया बरामद करते हुए गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर हौज टोल प्लाजा के पास से एक कन्टेनर पकडा गया। पुलिस ने जब कन्टेनर की तलाशी ली तो उसमें 29 राशि भैंस, 45 राशि पडवा व 20 राशि पडिया पाया। जिनको क्रूरतापूर्वक बांधा गया था। वाहन से पकडे गये चार व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उनके नाम रुखसाद पुत्र नईम अख्तर निवासी भीखमपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद दूसरा मो मोईन पुत्र अब्दुल बहमअली निवासी बुड़िना थाना किताबी जनपद मुजफ्फर नगर 3.हसीन पुत्र मोसीन निवासी ग्राम बुड़िना थाना किताबी जनपद मुजफ्फर नगर 4.नदीम पुत्र नसीब निवासी मुजफ्फर नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फर नगर बताया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मामला पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.