जौनपुर और मछलीशहर (सु) लोकसभा में जानें विधान सभा वारा मतदान का क्या रहा आंकड़ा,देखे चार्ट

0 143

जौनपुर। 25 मई को मतदान के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जारी मतदान प्रतिशत और आयोग द्वारा जारी मतदान फीसदी के आकड़ों के मिलान में मामूली अंतर आया है।। दूसरे दिन निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मतदान फीसदी के आकड़ों का मिलान करते देखे गए।
चुनाव कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक़ एक दिन पहले जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.52 फीसदी व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 54.43 था। अब जौनपुर 0.7 व 0.6 फीसदी मत बढ़े हैं।
परिवर्तित आकड़ों के अनुसार, जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.59 फीसदी व मछलीशहर में 54.49 फीसदी वोट पड़े। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद वर्ष 2019 की तुलना में मतदान कम हुआ। इस वर्ष 2024 के चुनाव में जिले की दोनो संसदीय क्षेत्र में जिले के कुल 39 लाख 17 हजार 842 मतदाताओं में से 21 लाख 56 हजार 584 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 77 हजार 237 मतदाताओं में 10 लाख 99 हजार 223 लोगों ने मत का प्रयोग किया। तो मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख 40 हजार 605 मतदाताओं में से 10 लाख 57 हजार 361 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जैसा कि जिला प्रशासन के आंकड़े से स्पष्ट होता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.