जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के पंचशील इंटर कॉलेज के पास बुलेट की चपेट में आने से टेंपो चालक की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के बड़ौना गांव निवासी सिपाही सरोज उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मन्ने लाल सरोज बुधवार की शाम अपना टेंपो खड़ा कर घर पैदल वापस जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे बुलेट सवार ने उसे टक्कर मार दिया। बुलेट की टक्कर लगने से उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।