जौनपुर। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल के लोग लाश छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी इरफान अहमद ने बुधवार की शाम लगभग 7 बजे अपनी पत्नी जुबेदा उम्र लगभग 35 वर्ष को अचेत अवस्था में भर्ती कराया। उपचार के लगभग 1 घंटे बाद विवाहिता की मौत हो गई। काफी देर तक लाश के पास किसी के न रहने के कारण अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल के अधिकारियों द्वारा काफी देर तक पता किया गया लेकिन उसके पास किसी के मौजूद न होने के कारण इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को भेज दी गई की महिला की लाश छोड़कर लोग फरार हो गए हैं। काफी देर बाद लाश के पास किसी के न होने के कारण लाश को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया था। आधी रात के बाद उसका पति पहुंचा और तब पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू किया। विवाहिता के पति ने पुलिस को बताया कि यह मुंबई से लौट रही थी और बस में इसकी तबीयत बिगड़ गई तब वह उसे लेकर अस्पताल आया था। फिलहाल महिला की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा। अब सवाल इस बात का उठना है कि अगर उसकी पत्नी बीमारी से मरी हुई है तो उसे छोड़कर भागना नहीं चाहिए था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।