जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के ग्राउंड में दंगा नियंत्रण उपकरण टीयर गैस/रबर बुलेट गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों व फायर ब्रिगेड के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। बलवा के दौरान की जाने वाली कार्यवाही एवं सावधानियों के संबंध में उच्चाधिकारीगण द्वारा ब्रीफ किया गया। कल यानी 4 जून को देश भर में मतगणना शुरू हो जाएगी।