पढने के लिए घर से निकले दो बच्चे लापता

0 123

 

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव में स्थ्ति मदरसे में पढ़ने के लिए घर से निकले करीब 12 वर्षीय दो छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। घटना रविवार भोर की है। गायब बालक आपस में मौसेरे भाई हैं। पिता ने हर संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद किसी अनहोनी घटना की आशंका से थाने में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। जमालुद्दीनपुर गांव निवासी सहाबुद्दीन का 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आदिल तथा उनके साढू का लगभग 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आमिर निवासी कैथौली थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़, मौसा के घर रहकर आदिल के साथ गांव स्थित मदरसा में पढ़ाई करता है। रविवार की भोर दोनों घर से मदरसा जाने के लिए एक साथ निकले थे। तब से उनका कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की तहकीकात कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.